D.U की कटऑफ और फर्जी डिग्रीया!!

114°
  • 631
  • 1
Deal Cadet
msaif33

दौर वो चल रहा है जब मानसून भी पूरा सौ फीसदी नहीं आता है. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी में कट ऑफ फिर 100 फीसदी गई है. यही हाल रहा तो अगले कुछ सालों में डीयू में एडमिशन का सपना भी सिर्फ मेरिट लिस्ट वाले देख पाएंगे.
हम जैसे 60 फीसदी वाले लोग तो डीयू का नाम भी लेते हैं तो लगता है औकात से बाहर की बात कर रहे हैं. कभी-कभी लगता है क्या मैं भी डीयू में एडमिशन ले सकता हूं. फिर कांप जाता हूं. वहां तो चपरासी भी पांच विषय में डिस्टिंक्शन लेकर बैठते होंगे. मैं अगर दो बार बारहवीं का इम्तिहान दूं और नम्बर जोड़कर एडमिशन लेने जाऊं तब भी मुझे गेट से लौटा दिया जाएगा.

बच्चे सौ फीसदी लाते हैं. यूनिवर्सिटी पढ़ते हैं. डिग्री लेते हैं और नौकरी के लिए भटकते हैं. वहीं फर्जी डिग्री लिए तोमर-ईरानी मंत्री बन जाते हैं. वक्त आ गया है जब हमें अपनी असली डिग्रियों पर धर के मुंगौड़ी खा लेनी चाहिए, हरी चटनी डाल के.

हर किसी के पास एक फर्जी डिग्री होनी चाहिए. फर्जी चल रहा है. असल टिकता नहीं. फर्जी प्रोफाइल में चार सौ छप्पन नाइस पिक आ जाता है. असली में 47 जनों को टैग करे कोई फिर के नही झांकता. कांग्रेस में असल करप्शन था वो नहीं टिकी. फर्जी दावों के बूते बीजेपी आ गई. नकली समय की मांग हैं. दूध भी नकली मिलता है. डिटरजेंट वाला. असली दूध पचता नहीं. असली दूध पीकर मितली आ जाती है अब तो. नकली की आदत ऐसी पड़ी कि अब असल बात सुनकर भी पित्ती उछल आती है.

स्मृति ईरानी मानव संसाधन मंत्रालय संभालती हैं. उन्हें बहुत सही मंत्रालय मिला है. वो बच्चों को प्रेरणा देती हैं. सौ प्रतिशत नहीं आए तो क्या. डीयू में एडमिशन न मिला तो क्या. तब भी आगे बढ़ो. एक असफलता रास्ता नहीं रोक सकती. एक हार से फर्क नहीं पड़ता. हार कर भी इंसान मंत्री बन सकता है. डिग्री नहीं तो क्या लिपिकीय त्रुटि है. आगे बढ़ने वाले को कौन रोक सकता है. शब्दकोश में अर्थ बदलते हैं, बड़े लोगों की गलतियां लिपिकीय त्रुटि कहलाती हैं, बाकी के अपराध.

बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं. बच्चों में भी अब उत्साह है. वो कहते हैं जो छह नए आईआईएम खुलने हैं. उन्हें मत खोलिए. हम IIN से ही पढ़ लेंगे. बस एक डिग्री का इंतजाम कर दीजिए, वो भी न हो सके तो वक्त-जरुरत पड़े हर किसी के लिए एक लिपिकीय त्रुटि ही माफ रखिए…

replyuser
Click here to reply
Reply