डीजल की कार में यदि गलती से पेट्रोल डल जाए तो क्या होगा,

94°
Shopping Friend
Alpha.Barood

डीजल की कार में यदि 30 लीटर डीजल है और गलती से उस कार में 15 लीटर पेट्रोल डल जाए तो क्या होगा, क्या कार चलाने पर उसका इंजन खराब हो जाएगा?

मेरे साथ कुछ महीनों पहले ऐसा हुआ था। मेरी डीजल सियाज कार में पेट्रोल पंप के आदमी ने दो हजार रूपए के डीजल की जगह दो हजार रूपए का पेट्रोल डाल दिया।

मैं गाडी में ही बैठा था और मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। बिल लिया पैसा चुकाया और गाडी स्टार्ट कर के चल पडा।

कार नई ही थी सो स्टार्ट तो हो गई किन्तु तुरन्त पिकअप नहीं ले रही थी। मैं एक्सीलरेटर को दबा रहा था किंतु गाडी स्पीड ही नहीं पकड़ रही थी। पीछे देखा तो बहुत धुंआ निकल रहा था। जैसे तैसे करके पांच एक किमी चलकर घर पहुंचा।

मुझे लगा कि कोई कचरा डीजल मेंआ गया होगा।फिर गाडी से उतरकर घर गया और मैकेनिक को फोन करने वाला ही था की मेरी नजर बिल पर गई।

वहां पर बीस लीटर से कम इंधन भरा था तथा वह पैट्रोल था। डीजल होता तो बीस लीटर

से ज्यादा होता क्योंकि डीजलका भाव 90रूपए / लीटर के आस पास था तथा पेट्रोल का भाव 110के आसपास। वह देखकर मेरा माथा ठनका। मेकानिक को फोन करके बताया और वह बोला की गाडी मत चलाओ,स्टार्ट भी मत करो। उसने कार को क्रेन से उठाकर गैरेज को रवाना किया, टैंक में से पूरे गलत इंधन (पैट्रोल) को निकाला, टैंक भी गाडी से अलग किया, ठीक से साफ किया और वापस लगा दिया। बाकी इंजन को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

गाडी करीब छह महीने से बहुत अच्छी चली है (अंदाजन दस हजार किलो मीटर)। तबसे मैं डीजल भरवाने के समय गाडी से उतरकर जोर से बोलता हूं डीजल भरो और ध्यान से देखता हूं की उसने कौनसा पाइप उठाया है।

मेरे साथ चालिस सालों में पहली बार ऐसा हादसा हुआ है जिससे मैं अपने आप को बहुत कोसता रहा।

मैंने कई गाड़ियां, पेट्रोल/डीजलकी चलाई हैं भारतभर कई शहरों में किंतु ऐसा कभी नहीं हुआ।

हरएक आदमी को पेट्रोल या डीजल भरने के समय ध्यान रखना चाहिए की सही इंधन, सही मात्रा में भरा जा रहा है या नहीं।

नहीं तो पछताना पडेगा।

पंप वाले हमेशा जीरो देखने को कहते हैं; पंप स्टार्ट करने से पहले, मैं उसे डीजल ही भरने को कहता हूं, दो या तीन बार।

Expired
7 Comments  |  
5 Dimers
  • Sort By
Deal Lieutenant Deal Lieutenant
Link Copied

thanks for sharing your experience

Shopping Friend Shopping Friend
Link Copied

not mine.. abhi tak bach raha hun..

View 1 more reply
Benevolent Benevolent
Link Copied

Better to have sticker on lid or side 

Shopping Friend Shopping Friend
Link Copied

yes, sticker with colour code

https://cdn0.desidime.com/attachments/photos/762246/medium/8400770Red_diesel_tank.jpg?1650903627

Deal Newbie Deal Newbie
Link Copied
Will keep that in mind when I buy a car. Thank you!
Deal Newbie Deal Newbie
Link Copied
Thanks! I always used to think about it. Now, I know.
replyuser
Click here to reply
Reply